पिथौरागढ़।उत्तराखंड को “ड्रग फ्री देवभूमि” बनाने के संकल्प को मजबूत करते हुए पिथौरागढ़ पुलिस नशा तस्करों पर लगातार शिकंजा कस रही है।नशे के खिलाफ चलाए जा रहे इस अभियान को और प्रभावी बनाने हेतु *पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़, श्रीमती रेखा यादव* द्वारा जनपद में सघन चेकिंग व सर्च अभियान चलाने के स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं।इसी क्रम में ए.एन.टी.एफ. और कोतवाली पिथौरागढ़ पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए दो नशा तस्करों को 17 ग्राम हेरोइन (स्मैक) सहित गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है।📌 *घटना का विवरण*विगत दिवस *क्षेत्राधिकारी पिथौरागढ़ श्री गोविन्द बल्लभ जोशी* के पर्यवेक्षण में *प्रभारी निरीक्षक SOG श्री नीरज भाकुनी व एसएचओ कोतवाली पिथौरागढ़ श्री ललित मोहन* के नेतृत्व में ए.एन.टी.एफ. व चौकी घाट पुलिस टीम द्वारा घाट बैरियर पर संयुक्त चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। चेकिंग के दौरान लोहाघाट से पिथौरागढ़ की ओर आती एक संदिग्ध स्कूटी को रोकने का प्रयास किया गया, जिस पर स्कूटी चालक ने भागने की कोशिश की। लेकिन पुलिस टीम की सतर्कता से वाहन को रोककर दोनों व्यक्तियों को पकड़ लिया गया।पूछताछ व तलाशी में निम्न दो व्यक्तियों के कब्जे से कुल 17 ग्राम हेरोइन बरामद हुई—1️⃣ संदीप कुमार, निवासी सिल्ल, बुंगाछीना पिथौरागढ़2️⃣ आज़म अंशारी उर्फ आशीष, निवासी भाटकोट पिथौरागढ़दोनों को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया।⚖️ विधिक कार्रवाईअभियुक्तों के विरुद्ध धारा 8/21/60 NDPS Act के तहत कोतवाली पिथौरागढ़ में अभियोग पंजीकृत किया गया है।साथ ही घटना में प्रयुक्त स्कूटी को भी सीज कर दिया गया है ।कार्रवाई करने वाली *पुलिस टीम उ0नि0 जितेन्द्र सौराड़ी (चौकी प्रभारी घाट)• का0 उमेश चन्द्र सती• हे0का0 विरेन्द्र यादव (ए.एन.टी.एफ.)• का0 सतेन्द्र सुयाल (ए.एन.टी.एफ.)
