हल्द्वानी। हल्द्वानी के नैनीताल रोड पर देर रात एक सड़क हादसे में मंडी में काम करने वाले 24 वर्षीय शिवम पटेल की मौत हो गई, जबकि उसका एक साथी गंभीर रूप से घायल हुआ। शनिवार को पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया।पुलिस के अनुसार, मृतक शिवम पटेल उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के मूल निवासी था। हल्द्वानी मंडी में कार्यरत था। शुक्रवार रात शिवम अपने दोस्त के साथ घूमने काठगोदाम गया था। लौटते समय दोनों स्कूटी से हल्द्वानी जा रहे थे, और स्कूटी शिवम चला रहा था।

नैनीताल रोड पर बृजलाल अस्पताल के पास स्कूटी अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को अस्पताल ले जाया गया। शिवम को पहले एक निजी अस्पताल में भर्ती किया गया, लेकिन हालत गंभीर होने पर उसे सुशीला तिवारी अस्पताल रेफर किया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।हादसे में घायल युवक की हालत फिलहाल खतरे से बाहर बताई जा रही है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है।