पिथौरागढ़, 16 दिसम्बर 2025, सूचना। कुमाऊँ आयुक्त दीपक रावत कल अपने दो दिवसीय भ्रमण पर जनपद पिथौरागढ़ आ रहे हैं।

भ्रमण के प्रथम दिवस वे शासन की जनकल्याणकारी पहल ‘जन–जन की सरकार, जन–जन के द्वार’ कार्यक्रम में बिण विकास खंड, पिथौरागढ़ में प्रातः 11:15 बजे प्रतिभाग करेंगे।कार्यक्रम का उद्देश्य शासन की विभिन्न योजनाओं एवं सेवाओं को आमजन तक सीधे पहुँचाना, जनसमस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित करना तथा जनसंवाद को सशक्त बनाना है। इस अवसर पर विभागीय स्टॉल, जनसुनवाई, योजनाओं की विस्तृत जानकारी तथा लाभार्थियों से सीधा संवाद आयोजित किया जाएगा।

जिला प्रशासन द्वारा कार्यक्रम के सफल एवं सुव्यवस्थित आयोजन हेतु समस्त आवश्यक व्यवस्थाएँ पूर्ण कर ली गई हैं। सभी संबंधित विभागों को आपसी समन्वय के साथ सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि आमजन को कार्यक्रम का अधिकतम लाभ प्राप्त हो सके।जिला प्रशासन ने लोगों से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर ‘जन–जन की सरकार, जन–जन के द्वार’ कार्यक्रम में सहभागिता करें और शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठानेको कहा है।