पिथौरागढ़। पिथौरागढ़–थल मोटर मार्ग पर रिणबिछुल स्कूल के समीप बीती रात हुई अल्टो कार दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई जबकि एक युवक घायल हो गया।

मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार देर रात थल से पिथौरागढ़ की ओर आ रही एक ऑल्टो कार 200 मीटर गहरी खाई में गिर गई थी। दुर्घटना की सूचना पर जब थल थाना पुलिस और ग्रामीण मौके पर पहुंचे तो gic पिथौरागढ़ निवासी संजू घायल हालत में मिला। पुलिस ने उसे 108 एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजा।

शनिवार सुबह पता चला कि कार में दो और लोग सवार थे। इसके बाद पुलिस घटनास्थल पहुंची और रेस्क्यू चलाया तो संजय कुमार (32) पुत्र प्रेम राम, निवासी पंडा, और हयात सिंह खड़ायत (36) पुत्र स्वर्गीय लक्ष्मण सिंह, निवासी सातशिलिंग के शव आज 10 बजे खाई से बरामद किए गए। पंचनामा की कार्रवाई के बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेजा गया है।

रात में पता चलता तो बच सकती थी जान

स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि रात में ही यह जानकारी मिल जाती कि वाहन में दो अन्य लोग भी सवार थे, तो तत्काल रेस्क्यू अभियान चलाकर शायद उनकी जान बचाई जा सकती थी। ऐसी कोई जानकारी न होने से रात में रेस्क्यू नहीं चल पाया। सुबह जानकारी मिलने पर खोजबीन शुरू की गई तो दोनों मृत मिले।