पिथौरागढ़। बृहस्पतिवार को डीडीहाट विधानसभा में भाजपा प्रत्याशी बिशन सिंह चुफाल, कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप पाल, आप पार्टी प्रत्याशी दीवान सिंह मेहता और सपा के उम्मीदवार सुरेंद्र सिंह गुरूंग ने नामांकन पत्र जमा कराया।
बिशन सिंह चुफाल के नामांकन के अवसर पर जिलाध्यक्ष विरेंद्र वल्दिया और पिथौरागढ़ पालिकाध्यक्ष राजेंद्र रावत सहित कई पार्टी कार्यकर्ता डीडीहाट पहुंचे थे।
पिथौरागढ़ में सपा प्रत्याशी वीरेंद्र वीर विक्रम सिंह और कांग्रेस प्रत्याशी मयूख महर ने अपने नामांकन का दूसरा सेट जमा कराया। गंगोलीहाट विधानसभा में यूकेडी के हरि प्रसाद लोहिया, कांग्रेस पार्टी के खजान चंद्र, आप पार्टी से बबीता चंद्र ने अपना नामांकन जमा कराया। भाजपा प्रत्याशी ने नामांकन का दूसरा सेट जमा किया। धारचूला विधानसभा में आप पार्टी प्रत्याशी नारायण राम, सपा पार्टी प्रत्याशी मंजू देवी, यूकेडी के रमेश सिंह थलाल और निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर जीवन ठाकुर ने नामांकन प्रपत्र जमा किए।