*उद्योगों को रफ्तार देने की पहल—डीएम की अध्यक्षता में 43 सिंगल विंडो आवेदन सैद्धांतिक स्वीकृत*
*जिले में उद्योग विकास को गति—उद्योग मित्र बैठक में कई योजनाओं को हरी झंडी
डीएम की अध्यक्षता में उद्योग मित्र बैठक—ब्याज, पूंजी और विद्युत अनुदान पर मुहर
उद्यम प्रोत्साहन पर फोकस—जिला उद्योग मित्र बैठक में लिए गए ठोस निर्णय*जिलाधिकारी महोदय की अध्यक्षता में जिला उद्योग मित्र बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की शुरुआत में महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र, कविता भगत द्वारा माननीय अध्यक्ष एवं सभी सदस्यों का हार्दिक स्वागत किया गया। बैठक में विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत आवेदनों पर विस्तृत चर्चा हुई तथा निम्नलिखित निर्णय लिए गए:10 प्रतिशत ब्याज अनुदान योजना के 13 मामलों को अनुशंसा प्रदान की गई। 40 प्रतिशत पूंजीगत अनुदान योजना के 01 मामले को अनुशंसा दी गई। 75 प्रतिशत विद्युत अनुदान योजना के 01 मामले को अनुशंसा प्रदान की गई। सिंगल विंडो सिस्टम के 43 आवेदनों को सैद्धांतिक स्वीकृति दी गई। 05 आवेदनों में कैफ आई.डी. के नाम संशोधन/परिवर्तन हेतु सहमति प्रदान की गई। उत्तराखण्ड राज्य शिल्प रत्न पुरस्कार के लिए 02 आवेदनों को पुरस्कार हेतु अनुमोदन दिया गया। इसके अतिरिक्त, यूपीसीएल (उत्तराखण्ड पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड) द्वारा अवगत कराया गया कि मिनी औद्योगिक आस्थान, बिण में विद्युत पोल शिफ्टिंग का कार्य एक सप्ताह के अंदर प्रारंभ किया जाएगा। बैठक में लीड बैंक प्रबंधक श्री एन. आर. जोहरी, एस.डी.ओ. फॉरेस्ट राजकुमार सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

