पिथौरागढ़। गंगोलीहाट तहसील मुख्यालय से लगभग 18 किलोमीटर दूर न्याय पंचायत पोखरी भेरंगपट्टी अंतर्गत ग्राम बोयल में स्विफ्ट कार संख्या यूके-05 टीए-5117 अचानक अनियंत्रित होकर 300 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। इस दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई। हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए।मंगलवार को अपराह्न लगभग तीन बजे कार दुर्घटनाग्रस्त हुई। हादसे की सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक कैलाश चंद्र जोशी एवं एसआई नरेंद्र पाठक के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची। स्थानीय ग्रामीणों की मदद से खाई में गिरे वाहन से घायलों को बाहर निकाला गया। वाहन चालक भूपाल सिंह पुत्र शेर सिंह (35 वर्ष) निवासी ग्राम बोयल की मौके पर ही मौत हो गई थी। कार में सवार शिवनाथ पुत्र प्रेमनाथ (65 वर्ष) निवासी ग्राम बोयल घायल हालत में मिले। उन्हें 108 एम्बुलेंस की सहायता से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गंगोलीहाट भेजा गया। डॉक्टरों ने जांच करने के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस द्वारा मौके पर पंचायतनामा भरते हुए पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है। मृतक भूपाल सिंह ने आठ माह पूर्व ही टैक्सी कार ली थी। प्रेमनाथ पूर्व फौजी थे। पुलिस दुर्घटना के कारणों की जांच कर रही है। गांव के दो लोगों की मौत से शोक की लहर है।

