मानवता और कर्तव्यनिष्ठा की मिसाल पेश करते हुए पिथौरागढ़ पुलिस ने एक लावारिस व्यक्ति का अंतिम संस्कार कर समाज के समक्ष संवेदनशील उदाहरण प्रस्तुत किया।गंगोलीहाट क्षेत्र में चूड़ी बेचने वाले मान सिंह (निवासी नेपाल) की उपचार के दौरान जिला अस्पताल पिथौरागढ़ में 18 जनवरी को मृत्यु हो गई। वह 12 जनवरी से अस्पताल में भर्ती था।मृत्यु के उपरांत पुलिस द्वारा परिजनों से संपर्क करने के प्रयास किए गए, किंतु मृतक का कोई भी निकट संबंधी मौजूद नहीं पाया गया। अंतिम संस्कार के लिए भी कोई नहीं पहुंचा।ऐसी स्थिति में पिथौरागढ़ कोतवाली के कांस्टेबल हयात पार्की एवं होमगार्ड शेर बहादुर ने मानवीय जिम्मेदारी निभाते हुए मोक्षधाम ऐचोली में मृतक का अंतिम संस्कार कराया।पुलिस का यह कदम समाज में मानवता और करुणा का संदेश देता है।

