पिथौरागढ़। विगत रात्रि लगभग 12:00 बजे कोतवाली मुनस्यारी को डायल 112 के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि मुनस्यारी से नाचनी की ओर जा रहा हरियाणा राज्य का एक वाहन सड़क किनारे फंस गया है तथा वाहन में सवार व्यक्ति सहायता का अनुरोध कर रहा है।
सूचना प्राप्त होते ही पुलिस टीम थानाध्यक्ष मुनस्यारी अनिल आर्या, हेड कांस्टेबल प्रदीप कन्याल, हेड कांस्टेबल राजेश कुमार तथा कांस्टेबल चालक बिक्की गैडा द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके पर पहुंचकर हरियाणा निवासी पंकज शर्मा एवं उनके वाहन को सुरक्षित एवं सकुशल बाहर निकाला गया।पुलिस की समयबद्ध एवं संवेदनशील कार्यवाही से एक संभावित दुर्घटना को टालते हुए यात्री को सुरक्षित सहायता प्रदान की गई। इसके लिए पर्यटक ने पुलिस का आभार जताया।

