पिथौरागढ़। समाज के प्रति अपनी संवेदनशीलता एवं सेवा भाव का परिचय देते हुए आज दिनांक 30 जनवरी 2026 को कोतवाली पिथौरागढ़ में तैनात *उपनिरीक्षक श्री हीरा सिंह डांगी* द्वारा अपने जन्मदिन के अवसर पर जिला चिकित्सालय पिथौरागढ़ में रक्तदान किया गया।उपनिरीक्षक श्री हीरा सिंह डांगी द्वारा किया गया यह रक्तदान जरूरतमंद रोगियों के जीवन रक्षा हेतु एक प्रेरणादायी कदम है। उनके इस मानवीय कार्य से यह संदेश मिलता है कि पुलिस न केवल कानून व्यवस्था की प्रहरी है, बल्कि समाज की सेवा में सदैव अग्रणी भूमिका निभाती है।पिथौरागढ़ पुलिस – सेवा, सुरक्षा एवं संवेदनशीलता का संकल्प।

