“जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार”: पिथौरागढ़ में दो न्याय पंचायतों में लगे शिविर
पिथौरागढ़ । शासन के निर्देशों के क्रम में जनपद पिथौरागढ़ में “जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार” कार्यक्रम के अंतर्गत दिनांक 17 दिसम्बर, 2025 से 12 फरवरी, 2026 तक जनपद की 64 न्याय पंचायतों में शिविरों का आयोजन किया जा रहा है।इसी क्रम में दिनांक 31 जनवरी, 2026 को जनपद की दो न्याय पंचायतों में शिविरों का आयोजन किया गया।न्याय पंचायत कुमलतानाघर, विकासखण्ड मूनाकोटन्याय पंचायत कुमलतानाघर के रा०ई०का० टोटानौला में आयोजित शिविर की अध्यक्षता श्री योगेन्द्र सिंह, अपर जिलाधिकारी, पिथौरागढ़ द्वारा की गई। शिविर में 25 जनप्रतिनिधियों एवं 47 अधिकारियों/कार्मिकों की उपस्थिति रही।शिविर में लगभग 300 लोगों ने प्रतिभाग किया तथा 352 लाभार्थियों को विभिन्न केन्द्र एवं राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित किया गया।शिविर में कुल 69 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से 61 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया तथा शेष 08 शिकायतें संबंधित विभागों को आवश्यक कार्यवाही हेतु प्रेषित की गईं।न्याय पंचायत भट्टीगांव पुं०, विकासखण्ड बेरीनागन्याय पंचायत भट्टीगांव पुं० के प्राथमिक पाठशाला सानीगांव में आयोजित शिविर की अध्यक्षता श्रीमती खुशबू पाण्डेय, उप जिलाधिकारी, बेरीनाग द्वारा की गई। शिविर में मा० दर्जा मंत्री श्री हेमराज बिष्ट, मा० विधायक श्री फकीर राम टम्टा, ब्लॉक प्रमुख श्रीमती संगीता चन्याल सहित 21 जनप्रतिनिधियों एवं 42 अधिकारियों/कार्मिकों ने प्रतिभाग किया।इस शिविर में लगभग 320 लोगों ने भाग लिया एवं 575 लाभार्थियों को विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित किया गया।शिविर में कुल 59 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से 50 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया तथा शेष 09 शिकायतें संबंधित विभागों को अग्रसारित की गईं।शिविर की प्रमुख गतिविधियाँदोनों शिविरों में राजस्व, ग्राम्य विकास, पंचायत राज, कृषक एवं कृषक कल्याण, उद्यान, समाज कल्याण, चिकित्सा स्वास्थ्य, महिला एवं बाल विकास, आयुष, पशुपालन, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति, श्रम, आधार, डेरी, मत्स्य, सहकारिता, लोक निर्माण विभाग, पीएमजीएसवाई, यूसीसी, पेयजल, शिक्षा आदि विभागों द्वारा स्टॉल लगाए गए।शिविरों में वृद्धावस्था, विधवा एवं दिव्यांग पेंशन, परिवार रजिस्टर, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, जॉब कार्ड आदि से संबंधित आवेदन मौके पर ही भरवाए गए।जन संवाद कार्यक्रमशिविरों में आयोजित जन संवाद कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा पेयजल, सड़क, विद्युत लाइन, स्मार्ट मीटर, आंगनबाड़ी केंद्र, पंचायत भवन निर्माण आदि समस्याएँ रखी गईं, जिन पर संबंधित अधिकारियों को त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए गए।शिविर के समापन पर अध्यक्ष अधिकारियों द्वारा अधिक से अधिक लोगों को लाभान्वित करने हेतु आगामी शिविरों के व्यापक प्रचार-प्रसार का आह्वान किया गया तथा सभी विभागाध्यक्षों को निर्देशित किया गया कि वे शिविरों में स्वयं उपस्थित रहकर जनसमस्याओं का अधिकतम समाधान सुनिश्चित करें।

