अल्मोड़ा। अल्मोड़ा के लमगड़ा ब्लाक में शादी समारोह में गए लमगड़ा के स्यूनानी गांव के युवक की हत्या कर दी गई। पिता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक रविवार को जीवन बोरा पुत्र गोधन सिंह उम्र 25 वर्ष ग्राम स्यूनानी अपने पास के गांव टाट में शादी में टेंट लगाने गया हुआ था। सोमवार को देर शाम लमकोट के ऊधमपुर के पास उसकी गाड़ी और कुछ दूरी पर जीवन बोरा का शव मिला।
परिजनों ने बताया कि मृतक जीवन की गाड़ी उधमपुर में बीते रविवार की देर रात 9 बजकर 15 मिनट तक खड़ी थी। इसके बाद जीवन ने 9 बजकर 25 मिनट में भाभी को फोन करके बताया वह ललित के घर में खाना खा रहा है। आप लोग खाना खाकर सो जाना। उसके बाद से जीवन से संपर्क नहीं हुआ। उसके मौत की ही खबर मिली।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और जांच शुरू कर दी। मंगलवार को शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया है। मृतक के पिता गोधन सिंह ने बताया कि उसके बेटे की हत्या की गई है। पूरे मामले की जांच की जानी चाहिए। उन्होंने नामजद तहरीर पुलिस को दे दी है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, अल्मोड़ा प्रदीप कुमार राय ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्थिति का सही अंदाजा होगा। फारेंसिक टीम को भी मौके पर भेजा गया है। पुलिस के मुताबिक दो युवक से पूछताछ की जा रही है।