लद्दाख। लद्दाख में सेना का वाहन श्योक नदी में गिर गया। इस हादसे में सेना के सात जवान शहीद हो गए हैं। हादसे में गंभीर घायलों को वायु सेना की मदद से हायर सेंटर रेफर किया किया गया।
भारतीय सेना से मिली जानकारी के अनुसार 26 सैनिकों का एक दल परतापुर में ट्रांजिट कैंप से सब सेक्टर हनीफ में आगे की ओर जा रहा था। वाहन सड़क से अनियंत्रित होकर श्योक नदी में गिर गया, जिससे सभी घायल हो गए। सभी 26 सैनिकों को सेना के एक फील्ड अस्पताल में पहुंचाया गया और लेह से सर्जिकल टीमों को परतापुर भेजा गया लेकिन घायल सात जवानों ने दम तोड़ दिया। बताया गया है कि हादसा शुक्रवार सुबह करीब 9 बजे हुआ। बताया गया है किजो वाहन दुर्घटनाग्रस्त हुआ वह निजी वाहन था जिसे सेना ने सोल्जर्स को फेरी लगाने के लिए किराए पर लिया था। वह सड़क से फिसलकर 80 फुट गहरी खाई में जा गिरा। प्रथम दृष्टया माना जा रहा है कि हादसा चालक की लापरवाही के कारण हुआ है।