पिथौरागढ़। देश की आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में देशभर में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। इस महोत्सव के अंतर्गत शिमला (हिमाचल प्रदेश) से गरीब कल्याण सम्मेलन का आयोजन हुआ जिसमें देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा केन्द्र सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों से सीधा संवाद किया गया। जनपद स्तर पर पिथौरागढ़ स्थित रामलीला मैदान में गरीब कल्याण सम्मेलन का सीधा प्रसारण हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन विधायक डीडीहाट बिशन सिंह चुफाल द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर केन्द्र सरकार की योजनाओें के लाभार्थियों सहित जनपद के कई जनप्रतिनिधि व गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहें। कार्यक्रम के अध्यक्ष श्री चुफाल व जनप्रतिनिधियों द्वारा केन्द्र सरकार की योजनाओं की विगत 8 वर्षों की उपलब्धियों को आमजनमानस के समक्ष रखा गया।गरीब कल्याण सम्मेलन के सीधा प्रसारण कार्यक्रम में देश के प्रधानमंत्री श्री मोदी ने देश के विभिन्न क्षेत्रों के केन्द्र सरकार की योजनाओं के लाभार्थियों से सीधा संवाद किया। उन्होंने लाभार्थियों से संवाद कर जाना कि उन्हें योजनाओं को लाभ लेने मेें किसी प्रकार की दिक्कतों का सामना करना पड़ा अथवा उन्हें सरलता से योजनाओं का लाभ प्राप्त हुआ। इस अवसर पर अपने संबोधन में प्रधानमंत्री श्री मोदी ने कहा कि मैं अपने आपकों देश के 130 करोड़ देशवासियों के परिवार का सदस्य मानता हॅू मेरी जिन्दगी आप लोगों के लिए ही है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार 8 वर्ष पूरे कर रही है और मैं आज यह संकल्प दोहरा रहा हूॅ कि मैं प्रत्येक भारतवासी के सम्मान, उनके आर्थिक विकास, उनकी सुख सुविधाओं एवं उनके कल्याण के लिए जो कुछ कर सकता हॅू करूॅगा। उन्होंने कहा कि हम नये भारत को बनाने का कार्य कर रहे हंै। हम सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास की भावना को लेकर कार्य कर रहे हंै। माननीय प्रधानमंत्री श्री मोदी ने केन्द्र सरकार की योजनाओं की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि हम टैक्नाॅलोजी की मदद से भ्रष्टाचार का स्कोप कम कर रहे है। इसका उदाहरण डीबीटी है जिसके माध्यम से विभिन्न योजनाओं के शतप्रतिशत लाभार्थियों के खाते में शतप्रतिशत धनराशि पहुंच रही है।इस अवसर पर जिला प्रशासन द्वारा स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व0 भोलादत्त तिवारी, स्व0 प्रभाकर पाण्डे, स्व0 भीम सिंह, स्व0 प्रताप सिंह थापा, स्व0 खुशाल सिंह, स्व0 बची लाल शाह, स्व0 रामी चन्द्र, स्व0 हरि सिंह, स्व0 बहाुदर सिंह, परमानंद भट्ट, जय सिंह, कालू सिंह, कर्णध्वज, स्व0 रामी चंद्र, स्व0 काशी राम, जमन सिंह वल्दिया, स्व0 एवं कृष्णध्वज चंद के परिजनों को शाॅल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। वहीं जनपद में विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों को भी प्रशस्ति पत्र देकर व शाॅल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। जिनमें जल जीवन मिशन के 5, स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के 30, स्वच्छ भारत मिशन शहरी के 1, प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के 1, पीएम स्वनिधि योजना के 1, किसान सम्मान निधि योजना के 30, उद्यान विभाग की विभिन्न योजनाओं 9 लोग शामिल है। वही महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग द्वारा रजंना बल्दिया, गीता बल्दिया, पूजा बिष्ट, सुमित्रा, सरोज, प्रीति, सोनू, गंगा, मेसिका व गीता देवी को मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किट का वितरण किया गया। इस अवसर पर विभिन्न विभागों द्वारा स्टाॅल लगाकर विभागीय योजनाओं की जानकारी भी आमजन को दी गयी ।

इस अवसर पर विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के उपलक्ष में विधायक डीडीहाट बिशन सिंह चुफाल द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को कुमांऊनी भाषा में तम्बाकू व तम्बाकू उत्पाद सेवन न करने की शपथ भी दिलायी गयी।कार्यक्रम के अंत में जिलाधिकारी डा0 आशीष चैहान द्वारा कार्यक्रम के अध्यक्ष श्री चुफाल, जनप्रतिनिधियों, उपस्थित गणमान्य व्यक्तिओं, योजनाओं के लाभार्थियों एवं आमजन का कार्यक्रम में उपस्थिति के लिए धन्यवाद प्रकट किया गया । इस अवसर पर अध्यक्ष जिला पंचायत पिथौरागढ़ दीपिका बोहरा, जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष मनोज सामन्त, अध्यक्ष नगरपालिका पिथौरागढ़ राजेन्द्र रावत, अध्यक्ष नगरपलिका धारचूला राजेश्वरी देवी, जिलाधिकारी डा0 आशीष चौहान, मुख्य विकास अधिकारी अनुराधा पाल, पीडीडीआरडीए आशीष पुनेठा, जिला विकास अधिकारी रमा गोस्वामी, चंद्रा पंत, केदार जोशी, वाॅलीवुड कलाकार पिथौरागढ़ निवासी हेमन्त पाण्डेय समेत अन्य गणमान्य व्यक्ति व विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।