पिथौरागढ़। एलएसएम पीजी कालेज की छात्रा मनीषा जोशी ने कुमाऊं विश्वविद्यालय की परीक्षा में 83.10 प्रतिशत अंकों के साथ रसायन विज्ञान विषय में टॉप कर दो गोल्ड मैडल हासिल किए हैं। कुमाऊं विश्वविद्यालय के 17वें दीक्षांत समारोह में उन्हें राज्यपाल ले‌.जनरल गुरमीत सिंह ने उन्हें वाइस चांसलर गोल्ड मैडल और डॉ.डीएस भाकुनी(सीडीआरएल) लखनऊ गोल्ड मैडल प्रदान किए।मनीषा ने बीएससी में भी 86.3 प्रतिशत अंकों के साथ टॉप किया था। तब उन्हें कुलपति स्वर्ण पदक और गौरा देवी स्वर्ण पदक प्रदान किया गया था। पिथौरागढ़ के उर्ग गांव निवासी मनीषा के पिता दिनेश जोशी यू‌नाइटेड इंडिया में सीनियर एडवाइजर हैं। मनीषा ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय माता पिता और दादा कृ‌पाल दत्त जोशी को दिया है। दो स्वर्ण पदक जीतने वाली मनीषा की प्रारंभिक शिक्षा विसडम नर्सरी और डॉन बोस्को स्कूल से हुई। मनीषा वर्तमान में नैनीताल से पीएचडी कर रही हैं। मनीषा को गोल्ड मैडल मिलने से उर्ग गांव में खुशी का माहौल है।