पिथौरागढ़। अस्कोट गर्खा क्षेत्र के भागीचौरा निवासी उर्मिला कन्याल को पीएचडी की उपाधि मिली है। वर्तमान में जीआईसी सल्ला चिंगरी में प्रभारी प्रधानाचार्य के पद पर कार्यरत उर्मिला कन्याल को मेवाड़ विश्वविद्यालय राजस्थान की ओर से शिक्षा शास्त्र विषय में डॉक्टर ऑफ फिलॉसफी की उपाधि प्रदान की गई है। उर्मिला ने अपना शोध कार्य डॉ.मीनाक्षी भटनागर के निर्देशन में पूरा किया। उर्मिला को पीएचडी की उपाधि मिलने पर क्षेत्रवासियों ने खुशी व्यक्त की है। उन्होंने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने माता-पिता और पति श्याम सिंह कन्याल को दिया है।