धारचूला(पिथौरागढ़) कुमाऊँ स्काउट के प्रांगण में सेना द्वारा दी जा रही पूर्व सैनिक और वीर नारियो को मदद और योजनाओं को लेकर एक कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसकी अध्यक्षता कार्यवाहक कमानधिकारी ले० कर्नल प्रदीप कुमार ने की। इस कार्यक्रम में दूर दराज से लगभग 200 से अधिक पूर्व सैनिक और वीर नारियां पहुंची।कार्यवाहक कमानधिकारी ले० कर्नल प्रदीप कुमार ने बताया कि इस प्रकार के कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य पूर्व सैनिक, वीर नारियो और उनके आक्षितो को सेना द्वारा चलाई जा रही पेंशन, स्वास्थ्य, आर्थिक, इसीएचएस और केंटीन सम्बंधित अधिकारों से अवगत कराना और उनके दिक्कतों का समाधान करना है।

इस दौरान कार्यवाहक कमानधिकारी ने सभी उपस्थित वीर नारियों और पूर्व सैनिकों मिलकर व्यक्तिगत समस्याओं की जानकारी ली और हर सम्भव मदद का आस्वासन भी दिया। कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ लिपिक सूबेदार भानी राम ने सभी उपस्थित वीर नारियों और पूर्व सैनिक को सेना द्वारा दी जा रही सभी योजनाओं की ऑनलाइन औऱ ऑफलाइन जानकारी दी। इस कार्यक्रम में स्वास्थ्य शिविर और जिला सैनिक बोर्ड द्वारा शिविर भी लगाया गया। डा मेजर वैभव वर्मा और उनकी टीम ने 100 से अधिक लोगो का स्वास्थ्य परीक्षण और निशुल्क दवाईया वितरण की। जिला सैनिक बोर्ड से आये सहायक अधिकारी रिटायर्ड ओनरी कैप्टन बलवंत सिंह रावत ने बताया कि शिविर में इसीएचएस कार्ड के 18, केंटीन कार्ड 23, दिव्यांग पेंशन 05,आईकार्ड 06, पार्ट टू ऑडर 04, बेसिक पेंशन के 03, आदि आवेदन पत्र प्राप्त हुए है। कार्यक्रम का संचालन हवलदार ओमकार ने किया। इस कार्यक्रम में ले0 कर्नल मोहन चंद्रा( शौर्य व सेवा मेडल), मेजर राजेन्द्र, सूबेदार मेजर लक्ष्मण सिंह, रिटार्यड ओनरी कैप्टन नारायण दत्त भट्ट, हवलदार शम्बू गुरुग, हवलदार लच्छी राम, हवलदार भीम बहादुर गुरुंग, गंगोत्री देवी, ममता देवी, शांति देवी सहित कई वीर नारियां और पूर्व सैनिक मौजूद रहे।