पिथौरागढ़। सोशल मीडिया पर महिला की आपत्तिजनक वीडियो प्रसारित करने व जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपी को थाना गंगोलीहाट पुलिस व एस0ओ0जी0 टीम ने साइबर/सर्विलांस की मदद से ग्रेटर नोएडा से पकड़कर,41(क) सीआरपीसी का नोटिस दिया है। मामले के अनुसार 4 फरवरी 2022 को लिन्ठ्यूड़ा पिथौरागढ़ निवासी एक महिला द्वारा कोतवाली पिथौरागढ़ में तहरीर दी गई थी,कि लगभग एक वर्ष पूर्व एक अज्ञात मोबाइल नम्बर से उन्हें कॉल आया, जिससे धीरे-धीरे उनकी बातें होने लगी तथा व्हाट्सएप पर वीडियो कॉल भी होने लगी। उक्त व्यक्ति ने अपना नाम मुकेश सिंह उर्फ उमेश खड़ायत बताया तथा स्वयं को लोहाघाट निवासी व वर्तमान में दिल्ली में नौकरी करना बताया। मुकेश सिंह उपरोक्त द्वारा महिला को व्हाट्सएप पर अश्लील वीडियो कॉल करने का दबाव बनाया गया तथा मना करने पर जान से मारने व महिला की आपत्तिजनक वीडियो को सोशल मीडिया में वॉयरल करने की धमकी दी गई। महिला की तहरीर के आधार पर कोतवाली पिथौरागढ़ में मुकेश सिंह उपरोक्त के विरुद्ध धारा- 66 E/67 A IT Act/ 354(D)/ 506/509 IPC के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया। पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ लोकेश्वर सिंह* द्वारा उक्त मामले को गम्भीरता से लेते हुए अभियुक्त की त्वरित गिरफ्तारी हेतु टीम गठित की गयी। पुलिस टीम द्वारा साइबर/ सर्विलांस सैल की मदद से पतारसी- सुरागरसी करते हुए मुकदमे में नामजद अभियुक्त उमेश सिंह, निवासी- ग्राम मझ पीपल पो0 मडलक तह0 लोहाघाट जिला चम्पावत को दिनाँक- 25.06.2022 को सुपर टैक इको विलेज वन, सैक्टर-01, ग्रेटर नोएडा उत्तर प्रदेश के चाय रोटी बार से पकड़कर घटना के सम्बन्ध में पूछताछ की गई तो उसने अपना जुर्म स्वीकार किया गया। पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त को धारा- 41(क) Crpc का नोटिस तामील कराया गया।* अभियुक्त के कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोबाइल फोन को भी कब्जे पुलिस लिया गया।उ0नि0 दिनेश चन्द्र सिंह- चौकी प्रभारी पनार, का0 राजकुमार- एस0ओ0जी, का0 राहुल रावत- थाना गंगोलीहाट, साइबर/ सर्विलांस टीम शामिल रही।