चम्पावत। जिलाधिकारी नरेंद्र सिंह भंडारी मानसून काल में सूचनाओं के त्वरित आदान-प्रदान के लिए जनपद में तैनात राजस्व व आपदा प्रबंधन के अधिकारियों को मोबाइल फोन उपलब्ध कराए गए हैं।

 इसमें अपर जिलाधिकारी (7017194369, 7895440562), उप जिलाधिकारी चंपावत (7906051294, 8126775564), उप जिलाधिकारी लोहाघाट (8077566822, 7417860379), उप जिला अधिकारी पाटी (7906064087, 8266907015), उप जिलाधिकारी टनकपुर (8077543691, 8534837927), तहसीलदार चंपावत (8077945765, 8979820764), तहसीलदार लोहाघाट(7906064332, 7451908939), तहसीलदार टनकपुर (7906045838, 9068709237), तहसीलदार पाटी (8077584761, 8532830469, ) व जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी (93899700218, 7217436992) को यह फोन व 2-2 फोन नंबर उपलब्ध कराए गए हैं।

साथ ही जिलाधिकारी ने उपलब्ध कराए गए फोन किसी भी दशा में स्विच ऑफ न रखने को भी कहा गया है।  इन फोनों को तहसील के स्टाफ पंजिका में अंकित किया जाएगा। संबंधित अधिकारी का स्थानांतरण होने की दशा में इन फोनों को जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण चंपावत को उपलब्ध कराए जाएंगे। उपलब्ध कराए गए मोबाइल नंबर का समस्त उप जिला अधिकारी व तहसीलदार अपने-अपने स्तर से भी व्यापक प्रचार- प्रसार करेंगे व तहसील व उप जिलाधिकारी कार्यालय के दृश्य स्थलों पर पेंट से इन नंबरों को अंकित करने के निर्देश भी दिए हैं।