टनकपुर/चंपावत। टनकपुर-जौलजीबी रोड पर पूर्णागिरि क्षेत्र में चरण मंदिर के समीप पहाड़ी से अचानक गिरे मलबे से बचने के प्रयास में स्कूटी सवार काली नदी में गिर गए। हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि साथी गंभीर रूप से घायल हो गया।

रविवार को योगेश पांडे पुत्र दुर्गा दत्त पांडे उम्र 35 साल निवासी पूर्णागिरी बिहार टनकपुर और संजू तिवारी पुत्र महेश चंद्र तिवारी उम्र 26 साल निवासी सेलागाड़ पूर्णागिरी, स्कूटी से गांव की ओर जा रहे थे। पूर्णागिरि मंदिर की तलहटी में टनकपुर जौलजीबी रोड पर चरण मंदिर के समीप पहाड़ी से अचानक मलबा आ गया। मलबे से बचने के प्रयास में युवकों की स्कूटी काली नदी में जा गिरी। हादसे की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों ने हादसे में घायल हो चुके दोनों युवकों को रेस्क्यू किया गया। उन्हें टैक्सी वाहन से उप जिला चिकित्सालय टनकपुर पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने योगेश पांडेय को मृत घोषित कर दिया। संजू तिवारी को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर किया गया है। मृतक युवक योगेश की तीन साल की बेटी है। वह छह बहनों का अकेला भाई था। बताया जाता है कि योगेश के पिता मां पूर्णागिरि मंदिर के पुजारी हैं। योगेश क्षेत्र के एक होटल मैनेजमेंट संस्थान के निदेशक थे। योगेश के निधन पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, वन विकास निगम के अध्यक्ष कैलाश गहतोड़ी, पूर्व विधायक हेमेश खर्कवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष दीप चंद्र पाठक, पालिकाध्यक्ष विपिन कुमार वर्मा, पूर्णागिरि मंदिर समिति अध्यक्ष किशन तिवारी सहित तमाम लोगों ने गहरा शोक जताया है।