बागेश्वर। नगर व्यापार मंडल तहसील मार्ग में खुले एक शॉपिंग मॉल के विरोध में उतर गया है। व्यापारियों ने बागनाथ मंदिर परिसर में बैठक कर शॉपिंग मॉल में निर्धारित दर से कम दाम में सामान बेचे जाने पर नाराजगी जताई। व्यापारियों ने शॉपिंग मॉल को नगर क्षेत्र से बाहर खोलने का प्रिंट रेट पर सामान बेचने के लिए निर्देशित करने की मांग को लेकर सोमवार को डीएम को ज्ञापन देने का निर्णय लिया।
रविवार को व्यापार मंडल के संरक्षक नवीन लाल साह की अध्यक्षता में हुई बैठक में व्यापारियों ने सिंगल यूज प्लास्टिक को लेकर प्रशासन का समर्थन किया और अपने प्रतिष्ठानों में पॉलीथिन बिक्री नहीं करने का निर्णय लिया। वहीं व्यापारियों ने बाहर से आने वाले फेरी वालों के जिले में व्यापार करने पर भी रोक लगाने की मांग की है। व्यापारियों का कहना है कि वह लोन लेकर, किराए में दुकान लेकर किसी तरह से कारोबार कर रहे हैं, जबकि मॉल और फेरी वाले उनकी दुकानों को बंद करवाने पर तुले हैं। व्यापारियों के हित में इनका विरोध किया जाना चाहिए। बैठक में सचिव देवेंद्र अधिकारी सहित तमाम व्यापारी मौजूद थे।