पिथौरागढ़ टुडे 17 नवंबर
जौलजीबी। ऐतिहासिक, धार्मिक, सांस्कृतिक तथा व्यापारिक जौलजीबी मेला 2021 के तृतीय दिवस विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हुए। लोक कलाकारों के गीतों की प्रस्तुति पर दर्शक भी थिरक उठे। मेले में देर रात तक सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हो रहा है।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों का शुभारंभ विधायक हरीश धामी और एसडीएम अनिल कुमार शुक्ला ने किया। राजकीय इंटर कालेज धारचूला और राइंका जौलजीबी के एनसीसी कैडेटों ने टीम लीडर बिपिन सिंह थलाल व भुवन सिंह नेगी के निर्देशन में स्वच्छता अभियान चलाया गया। राइका बरम से जूनियर और सीनियर वर्ग ग्रैंड फिनाले में चयनित हुए।
 रात्रि कालीन कार्यक्रमों में विभिन्न दलों ने अपनी प्रस्तुति दी। ज्वालेश्वर सांस्कृतिक कला मंच (नेपाली) की भगवती दनपुरिया, महेश ओझी, दीपा रौकाया ने शानदार प्रस्तुति दी। बिन्नी महर ने झूमिगो और प्रह्लाद मेहरा ने “ऐजा रे ऐजा तूं ऐजा मेरा दानपुरा गाया। दीपा नगरकोटी ने पहाड़ी हिंदी गानों से लोगों को नाचने पर मजबूर कर दिया। जनजागृति सांस्कृतिक कला समिति  संस्कृति निदेशालय उत्तराखंड  हाट की कालिका मैया दैना होए प्रस्तुत किया। प्रह्लाद मेहरा दीपा नगरकोटी गोविंद पवांर ने कुमाऊंनी गीतों की प्रस्तुति दी। स्थानीय कलाकार बसंती सेलाल ने रं गीत प्रस्तुत किया। देर रात तक कार्यक्रमों की धूम मची रही। धीरेंद्र धर्मशक्तू, अविनाश दानू, विक्रम पाल, दिनेश वर्मा, उपेंद्र पाल, लीला बनंग्याल, जानकी बुर्फाल मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन शंकर दत्त भट्ट, लक्ष्मण सिंह बिष्ट, करन सिंह थापा ने किया।