पिथौरागढ़ टुडे
पिथौरागढ़। पुलिस ने शराब पीकर वाहन चलाने पर तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। तीनों के वाहन सीज कर दिए गए हैं।
पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह के निर्देश पर पुलिस क्षेत्राधिकारी अनिल मनराल एवं क्षेत्राधिकारी धारचूला विनोद कुमार थापा के निर्देशन में जनपद क्षेत्रान्तर्गत शराब पीकर वाहन चलाने, यातायात नियमों का उल्लंघन करने, स्टंट ड्राइविंग, बिना हेलमेट के वाहन चलाने व शांति व्यवस्था भंग करने वालों के खिलाफ जनपद पुलिस द्वारा चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है। यातायात निरीक्षक दरबान सिंह मेहता, सहायक परिवहन अधिकारी नवीन सिंह, उप निरीक्षक अनिल कुमार एवं राकेश राय व पुलिस टीम ने पिथौरागढ़ शहर में मंगलवार की रात्रि में संयुक्त रुप से चैकिंग अभियान चलाया। इस दौरान शराब पीकर वाहन चलाने पर अमित कुमार, श्रृष्टिबल्लभ और पंकज चन्द को गिरफ्तार कर तीनों के वाहनों को एमबी एक्ट के अन्तर्गत सीज किया गया।