पिथौरागढ़ टुडे 17 नवंबर
अस्कोट। अस्कोट के आईटीआई मैदान में म‌ल्लिकार्जुन महोत्सव शुरू हो गया है। जिला पंचायत अध्यक्ष दीपिका बोहरा ने दीप जलाकर महोत्सव का शुभारंभ किया। इस दौरान जीआईसी सहित अन्य स्कूलों के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
 इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष दीपिका बोहरा ने मंच निर्माण के लिए एक लाख रुपये की घोषणा की। महोत्सव समिति के अध्यक्ष महेश पाल ने जिपं अध्यक्ष दीपिका बोहरा का आभार प्रकट किया। महेश पाल ने बताया कि चार दिवसीय महोत्सव का समापन 20 नवंबर को कैबिनेट मंत्री बिशन सिंह चुफाल करेंगे। उन्होंने बताया कि चार दिवसीय महोत्सव में विभिन्न क्षेत्रों से आए सांस्कृति कार्यक्रम प्रस्तुत ‌करेंगे। कार्यक्रम का संचालन करते हुए शिक्षक गोविंद भंडारी ने लोगों को स्व लिखित पुस्तक अस्कोट का इतिहास अतिथियों को भेंट की। इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष कोमल मेहता, जिला पंचायत सदस्य विनीता पाल, विक्रम पाल, होशियार पाल, तनुज पाल, ललित पाल, नवीन उपाध्याय, धरम सिंह धामी,योगेंद्र पाल, प्रदीप पाल, डीएन पंत, ग्राम प्रधान देवल आशा पाल, राज नारायण धामी आदि लोग उपस्थित रहे।