पिथौरागढ़। बेरीनाग के चौकोड़ी निवासी पांच लोगों ने एक युवक के खिलाफ ठगी करने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को सौंपी तहरीर में कहा है कि स्वयं को क्षेत्र के कराला पाठक निवासी बताने वाला एक युवक चौकोड़ी में रहता था और हल्द्वानी में मकान बनाने और मुबंई एयरपोर्ट बनाने सहित चौकोड़ी में जूता फैक्ट्री खोलने का प्रलोभन देकर लोगों से धनराशि मांगता था। पूर्व में उसने कुछ लोगों से धनराशि मांगी जो समय पर वापस कर दी। इससे लोगों का विश्वास बढ़ गया। इस दौरान वह चौकोड़ी में सामाजिक कार्यक्रमों में भी बढ़ चढ़कर प्रतिभाग करने लगा। जिससे विश्वास कर लोगों ने उसको धनराशि दे दी। चौकोड़ी निवासी केदार सिंह से 32लाख, भीम सिंह से 20लाख, हरीश सिंह से 15लाख, हीरा सिंह से 8 लाख एवं 6 तोला सोना और धर्म सिंह से 5 लाख सहित कई लोगों से धनराशि लेकर कुछ समय पूर्व फरार हो गया। जब पीड़ित लोगों ने उसको फोन किया और धनराशि वापस करने की बात करने लगा। लेकिन एक सप्ताह पूर्व अचानक फोन भी बंद कर दिया है। फोन स्विच आफ आने के बाद लोगों को ठगी का शिकार होने का पता चला। पुलिस ने पांच लोगों की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ़ धारा 420, 467, 468, 471के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। थानाध्यक्ष हेम चंद्र तिवारी ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। ठगी के मामले की जांच की जा रही है जांच के बाद ही अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।