बागेश्वर। हड़बाड़ के बच्चीगांव निवासी एक किशोरी का शव पेड़ पर लटकता मिला। ग्रामीणों की सूचना पर राजस्व उप निरीक्षक मौके पर पहुंचे और शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेजा। पुलिस की निगरानी में पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया। घटना के बाद गांव में शोक की लहर है।
राजस्व उप निरीक्षक कमल उपाध्याय ने बताया कि हड़बड़ के बच्चीगांव निवासी 15 साल की किशोरी अपने घर के समीप पेड़ पर लटकी मिली। ग्राम प्रधान ने मंगलवार को इसकी सूचना उन्हें दी। सूचना के बाद वह मौके पर पहुंचे और शव कब्जे में लिया। इसके बाद पंचनामा भरा। शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल ले गए। यहां डॉक्टरों ने उसका पीएम किया और शव परिजनों को सौंप दिया है। उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है। मामले की जांच की जा रही है। किसी ने भी इस मामले में कोई तहरीर नहीं सौंपी है।