अल्मोड़ा। जिले के सल्ट तहसील में कार्यरत एक रजिस्ट्रार कानूनगो को रिश्वत लेना महंगा पड़ गया अल्मोड़ा पुलिस की विजिलेंस टीम रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।
एसपी विजिलेंस प्रह्लाद नारायण मीणा ने बताया कि शिकायत के बाद बुधवार को टीम सल्ट भेजी गई। विजिलेंस की टीम ने तहसील में कार्यरत रजिस्ट्रार कानूनगो हबीब अहमद को 10 हजार की रिश्वत लेने के आरोप में रंगेहाथ पकड़ लिया गया।