पिथौरागढ़। मानदेय में मात्र 70 रुपये की बढ़ोत्तरी करने से पीआरडी जवान नाखुश हैं। पीआरडी संगठन ने इसे उपेक्षा करार दिया है। पीआरडी जवान 28 नवंबर को विकास भवन में बैठक कर आंदोलन की रणनीति बनाएंगे।
पीआरडी संगठन की पिथौरागढ़ जिलाध्यक्ष दीपा सामंत ने बताया कि पीआरडी जवान अपनी तमाम मांगों को लेकर संघर्षरत हैं। 24 घंटे काम करते हैं। सरकार ने मांगों को पूरा करने के बजाय मानदेय में 70 रुपये बढ़ाए हैं। यह पीआरडी कर्मियों के साथ मजाक है। उन्होंने कहा कि दिन-रात काम करने के बावजूद उनके साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है। जिले में 566 पीआरडी जवान हैं जबकि एक सौ से अधिक जवान घरों में बेरोजगार बैठे हैं। उन्होंने कहा कि इसी उपेक्षा के खिलाफ 28 नवंबर रविवार को विकास भवन पिथौरागढ़ में बैठक की जाएगी। जिसमें आगे की रणनीति तय की जाएगी। जिलाध्यक्ष दीपा सामंत ने सभी पीआरडी जवानों से बैठक में पहुंचने की अपील की।

