देहरादून। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देहरादून में 04 दिसंबर को चुनावी रैली करने के बाद 24 दिसंबर को भी कुमाऊं मंडल में भी रैली करेंगे। हल्द्वानी या रुद्रपुर में किसी स्थान पर यह रैली हो सकती है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने बताया कि मोदी की 24 दिसंबर की कुमाऊं रैली तय हो चुकी है। अब सिर्फ स्थान का चयन करना बाकी है। इस बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आदि नेताओं के उत्तराखंड दौरे हो सकते हैं।
उन्होंने बताया कि चार दिसंबर को दून के परेड मैदान में मोदी की होने वाली रैली की तैयारियां जोरों पर है। पार्टी के तीनों प्रदेश महामंत्रियों को मोर्चे पर उतारा गया है। कौशिक ने कहा कि रैली में एक लाख से अधिक लोगों की भीड़ जुटेगी। यह रैली ऐतिहासिक होने जा रही है। बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं को रैली में शामिल कराने के लिए संगठनस्तर पर बैठकें चल रही हैं । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे को देखते हुए तैयारियों के लिए देहरादून, हरिद्वार, टिहरी और पौड़ी के संगठनों की बैठकें हो चुकी हैं। उन्होंने कहा कि मोदी की रैली को लेकर कार्यकर्ताओं के साथ ही जनता में खासा उत्साह है। पार्टी ने इस बार व्यक्तिगत निमंत्रण भेजने का भी निर्णय लिया है। कार्यकर्ता ऐसे लोगों को घर-घर जाकर निमंत्रण देंगे जिनका समाज में अच्छा प्रभाव है।