मुनस्यारी। घर में घुसकर मारपीट और लूट करने के आरोपी को मुनस्यारी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उससे 1.30 लाख रुपये भी बरामद किए हैं।
गोल्फा गांव निवासी हयात सिंह ने मुनस्यारी थाने में जगदीश कोरंगा, प्रदीप कुमार और अमित कुमार के खिलाफ घर में घुसकर मारपीट कर एक लाख 30 हजार रुपये लूटने की तहरीर दी थी। पुलिस ने आरोपियों के विरूद्ध आईपीसी की धारा 457/394/34 और 411 में मुकदमा दर्ज करने के बाद बुधवार देर रात सेराघाट से अमित कुमार को गिरफ्तार कर लिया। अंधेरे का फायदा उठाकर अन्य दो आरोपी फरार हो गए। पुलिस ने गिरफ्तार किए गए आरोपी अमित कुमार से एक लाख 30 हजार रुपये की धनराशि बरामद कर ली है। पुलिस ने बताया कि दोनों फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। शीघ्र ही दोनों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।