पिथौरागढ़। जिले में कोरोना संक्रमण के मामले एक बार फिर बढ़ने लगे हैं। बुधवार को एंटीजन जांच में एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित मिला है। जबकि तीन दिन पूर्व एक बीआरओ कर्मी आरटीपीसीआर और एक सात साल की बच्ची एंटीजन जांच में संक्रमित मिली थी। अब जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या तीन हो गई है। जबकि कुछ दिन पूर्व तक जिला कोरोना मुक्त हो गया था। तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग और पुलिस प्रशासन अलर्ट हो गया है। सीएमओ डॉ. एचसी ह्यांकी ने बताया कि कोरोना की तीसरी लहर की रोकथाम के ल‌िए सैंपलिंग बढ़ा दी गई है। उन्होंने लोगों से कोरोना टीका जल्द से जल्द लगाने की अपील की है। इधर पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह ने भी लोगों से कोरोना गाइड लाइन का पालन करने की अपील की है। कनालीछीना कस्बे में थानाध्यक्ष मनोज धौनी ने पुलिस जवानों के साथ लोगों को मास्क वितरित किए और कोरोना से बचाव के लिए मास्क का प्रयोग करने की अपील की।