पिथौरागढ़। प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन पर पिथौरागढ़ स्थित जनसभा स्थल पर सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी आयोजित होंगी। सांस्कृतिक दलों का रिहर्सल शुरू हो गया है। प्रधानमंत्री मोदी का नैनी सैनी एयरपोर्ट से लेकर सभा स्थल स्टेडियम तक जगह जगह पर ढोल नगाड़ों और छलिया नृत्य से स्वागत होगा। इसके लिए पिथौरागढ़ सहित विभिन्न जिलों से 80 दल पिथौरागढ़ पहुंचे हैं। छलिया दलों के अलावा महिला पुरुष कलाकार पारंपरिक परिधानों में नजर आएंगे।