पिथौरागढ़। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के जनपद आगमन पर मानस एकेडमी दौला के छात्र – छात्राओं द्वारा भारी संख्या में एयरपोर्ट रोड , संग्रहालय एवं दौला में पुष्प वर्षा की। इस अवसर पर छात्र प्रिंस कुमार, पीयूष खोलिया, उमेश एवं हार्दिक के नेतृत्व में आकर्षक बैण्ड में कुमाँउनी धुन के साथ मोदी का स्वागत किया।
ग्रुप का नेतृत्व सुनीता रावत, लक्ष्मी वल्दिया, सुमन विष्ट ने किया । उधर सिटी कैम्पस के विधार्थियों द्वारा टकाना तिराहे पर हिल जात्रा की आकर्षक झांकी प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। हिल जात्रा में छात्र ईश्वर सिंह, जतिन जोशी, श्रेयस शर्मा, ओम धौनी, प्रियांशु जोशी ने प्रमुख पात्रों की भूमिका निभाई । ग्रुप का नेतृत्व बेला भट्ट, गिरीश पुजारा ने किया।मानस कालेज आफ साइंस टैक्नालाजी एण्ड मैनेजमेंट के विद्यार्थियों ने मयंक जोशी, जतिन सौन, प्रशंसा, दिव्यांश, मोनिका एवं महिमा के नेतृत्व में संग्रहालय के समीप पुष्प वर्षा एवं तिरंगों से पीएम मोदी का स्वागत किया। इस अवसर पर निदेशक देवाशीष पंत, योगेश भट्ट, अंशुल पंत, अनिल शर्मा, प्रकाश, आशीष विष्ट एवं नेहा गोस्वामी उपस्थित थे ।