पिथौरागढ़। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व दर्जा राज्य मंत्री महेंद्र लुंठी और जिलाध्यक्ष अंजू लुंठी ने कहा कि प्रधानमंत्री का पिथौरागढ़ दौरा निराशा जनक रहा है। शुक्रवार को स्थानीय संगम होटल में पत्रकारों से बातचीत करते हुए लुंठी ने कहा कि प्रधानमंत्री ने बेस अस्पताल मेडिकल कालेज, हवाई सेवा, रेल लाइन, जोलजीबी सड़क का जिक्र तक नहीं किया। पिथौरागढ़ तमाम समस्याओं से घिरा है। डबल इंजन की सरकार केवल जुमलेबाजी से जनता को ठगने का काम कर रही है। भाजपा की सरकार जन विरोधी है। इस अवसर पर कांग्रेस जिला अध्यक्ष अंजू लूंठी ने कहा कि प्रधानमंत्री के दौरे से पिथौरागढ़ के लोगों को तमाम उम्मीदें थी लेकिन प्रधानमंत्री ने सीमांत के विकास को लेकर कोई घोषणा नहीं की। इससे जनता स्वयं को ठगा महसूस कर रही है। इस अवसर पर कांग्रेस नेता दीपक लुंठी, चंचल बोरा आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।