पिथौरागढ़। विकास खण्ड कनालीछीना के राजकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय कमतोली की छात्रा निशा भट्ट ने गोपेश्वर में हुए सीमान्त पर्वतीय बाल विज्ञान महोत्सव के जूनियर वर्ग कविता पाठ प्रतियोगिता में राज्य में पहला स्थान प्राप्त किया है । विद्यालय में पहुंचने पर छात्रा का भव्य स्वागत किया गया।
सुदूरवर्ती क्षेत्र की इस बालिका ने ब्लाक व जनपद स्तर पर चयनित होकर राज्य में पहला स्थान प्राप्त होने पर विद्यालय परिवार व गांव वासियों ने खुशी प्रकट कर बधाई दी है । निशा ने अपनी सफलता का श्रेय अपने मार्गदर्शक शिक्षक डा.सी.बी जोशी, प्रधानाचार्य लीला धामी अन्य शिक्षकों व अपने माता पिता को दिया है । एसएमसी अध्यक्ष प्रेमा देवी, विजयलक्ष्मी देवी, रमेश पन्त, किशोर भट्ट, नवीन भट्ट आदि ने बालिका को बधाई देकर शुभकामनायें दी हैं।