पिथौरागढ़। सेवानिवृत्त राजकीय पेंशनर्स संगठन पिथौरागढ़ की बैठक 18 अक्टूबर को नगरपालिका स्थित श्री रामलीला मैदान में सुबह 11बजे से होगी। यह जानकारी देते हुए संगठन के अध्यक्ष प्रेम बल्लभ जोशी और सचिव के.सी पुनेठा ने बताया कि बैठक में कार्यकारिणी का विस्तार किया जाएगा। इसके अलावा 21 अक्टूबर को प्रांतीय आह्वान पर जिलाधिकारी के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजने का निर्णय लिया जाएगा। उन्होंने बैठक में संगठन के सभी पदाधिकारियों और सदस्यों से उपस्थित होने की अपील की है।