पिथौरागढ़। नगर के तिलढुकरी स्थित गुलेरिया भवन में एजूकेशन सोसाइटी की बैठक हुई। बैठक में फरवरी 2024 से स्व.भावना गुलेरिया मेमोरियल पब्लिक स्कूल का संचालन शुरू करने को लेकर चर्चा की गई। विद्यालय में नर्सरी से पांचवीं तक की कक्षाओं का संचालन होगा।

व्यवस्थापक सेवानिवृत ले.कर्नल एसपी गुलेरिया और रुबीना गुलेरिया ने कहा कि स्कूल में गुणवत्तायुक्त शिक्षा प्रदान की जाएगी।वक्ताओं ने कहा कि जनरल बीसी जोशी आर्मी पब्लिक स्कूल पिथौरागढ़ से उप प्रधानाचार्य के पद से सेवानिवृत स्व.भावना गुलेरिया का पूरा जीवन शिक्षा को समर्पित रहा। इसको देखते हुए सोसाइटी ने उनकी याद में स्कूल खोलने का निर्णय लिया है। चिकित्सा क्षेत्र में वरिष्ठ पद पर कार्यरत रुबीना का विशेष सहयोग रहेगा। बच्चों को अच्छी शिक्षा मिल सके इसके लिए प्रशिक्षित शिक्षकों की तैनाती की जाएगी। साथ ही बच्चों को बेहतर वातावरण उपलब्ध कराया जाएगा। बताया कि विद्यालय में नर्सरी से पांचवीं तक की कक्षाएं संचालित की जाएंगी। उन्होंने बताया कि विद्यालय में प्रवेश प्रक्रिया फरवरी 2024 से शुरू की जाएगी। कमजोर आर्थिक स्थिति वाले परिवारों के बच्चों को प्राथमिकता के आधार पर शिक्षित किया जाएगा।