पिथौरागढ़। राजकीय पेंशनर्स संगठन ने गोल्डन कार्ड सहित विभिन्न मांग संबंधी ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजा।
शनिवार को राजकीय पेंशनर संगठन के अध्यक्ष प्रेम बल्लभ जोशी और सचिव कैलाश पुनेठा के नेतृत्व में जिला अधिकारी रीना जोशी के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजे गए ज्ञापन में ऋषिकेश एम्स में गोल्डन कार्ड लागू करने राजकीय पेंशनर्स को चिकित्सा क्षतिपूर्ति देने और गोल्डन कार्ड में शामिल होने से वंचित रह गए राजकीय पेंशनर्स को अवसर दिए जाने की मांग की गई है। ज्ञापन सौंपने वालों में आरएस खनका, केएस भाटिया, एमसी जोशी सहित कई पेंशनर शामिल रहे।