नानकमत्ता। सितारगंज-खटीमा राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक तेल टैंकर ने एक बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार खटीमा निवासी पिता पुत्र की मौत हो गई। दोनों कारपेंटर का काम करते थे।

जानकारी के अनुसार ग्राम पिपलिया पिस्तौर, नानकमत्ता के निकट सितारगंज की ओर से आ रहे तेल के टैंकर संख्या यूके18सीए-7138 ने अनियंत्रित होकर खटीमा की ओर से आ रही पल्सर मोटरसाइकिल संख्या यूके 06क्यू-5439 को टक्कर मार दी। तेल टैंकर की टक्कर से मोटर साइकिल सवार जहीर अहमद पुत्र वजीर अहमद उम्र 45 वर्ष व उसके पुत्र अमन 17 वर्ष निवासी इस्लामनगर उमरु खुर्द खटीमा थाना खटीमा जनपद उधम सिंह नगर की मौके पर ही मृत्यु हो गई। जिनका स्थानीय पुलिस द्वारा पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम हेतु खटीमा भेजा गया है। दोनों व्यक्ति राजमिस्त्री का कार्य करते थे। घटना के बाद तेल टैंकर के चालक व क्लीनर मौके से फरार हो गए हैं।