पिथौरागढ़। पिथौरागढ़ जिले के वंचित राज्य आंदोलनकारियों ने जिला प्रशासन से वंचित राज्य आंदोलनकारियों का शीघ्र चिन्हीकरण कर परिचय पत्र जारी करने की मांग की है।
जिलाधिकारी को सौंपे ज्ञापन में वंचित राज्य आंदोलनकारी मंच के केंद्रीय प्रवक्ता किशोर कुमार पाठक का कहना है कि पिछले दो वर्ष से सरकार ने चिन्हीकरण की प्रक्रिया शुरू की गई है। इस पर पिथौरागढ़ जिले में अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है। उन्होंने कहा है कि उत्तराखंड के अन्य जिलों में जिन आंदोलनकारियों के पास पुलिस के अभिलेख मौजूद हैं उनका चिन्हीकरण कर परिचय पत्र जारी कर दिए गए हैं। वंचित आंदोलनकारियों ने जिलाधिकारी से शीघ्र जिले के सभी वंचित आंदोलनकारियों को परिचय पत्र जारी करने की मांग की है। ज्ञापन सौंपने वालों में पूर्व सभासद राजेंद्र जंग, भूपेंद्र मारकाना, सुभाष तिवारी आदि शामिल रहे।