पिथौरागढ़। न्यू सेरा पिथौरागढ़ निवासी वरिष्ठ साहित्यकार और कवयित्री डाॅ. आनन्दी जोशी का एक और पुरस्कार के लिए नाम चयनित हुआ है। 4 से 6 नवंबर तक प्रस्तावित 15 वें राष्ट्रीय कुमाउंनी भाषा सम्मेलन में उन्हें सरस्वती भट्ट स्मृति बाल नाटक लेखन पुरस्कार भी प्रदान किया जाएगा। यह पुरस्कार उन्हें कुमाउंनी भाषा साहित्य एवं संस्कृति प्रचार समिति कसार देवी अल्मोड़ा की ओर से कुमाउंनी बाल नाटक लेखन में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए दिया जाएगा।