पिथौरागढ़। धारचूला गुंजी सड़क पर चट्टान टूटने से 7 लोगों की मौत को 20 दिन भी नहीं हुए थे कि मंगलवार को आदि कैलाश यात्रियों को लेकर धारचूला लौट रही जीप गर्बाधार के समीप खाई में गिर गई। जीप में चार आदि कैलाश यात्रियों के साथ ही छह लोग सवार थे। किसी के भी जीवित बचने की संभावना नहीं है।
मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को आदि कैलाश यात्रियों को लेकर आ रही जीप गर्बाधार के समीप गहरी खाई में गिर गई। जीप लगभग पांच सौ मीटर नीचे काली नदी के किनारे गिरी है। इस दुर्घटना में जीप के परखच्चे उड़ गए। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जीप में सत्यवर्धा परीधा, नीलापा आनंद, मनीष मिश्रा, प्रज्ञा वारसम्या हिमांशु कुमार, वीरेंद्र कुमार सवार थे। सूचना मिलने के बाद पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके के लिए रवाना हुई लेकिन भारी बारिश और पहाड़ी से पत्थर गिरने के कारण खाई में नहीं उतर सकी। इसके बाद अंधेरा घिर गया। जिस स्थान पर दुर्घटना हुई है वह स्थल बेहद दुर्गम और खतरनाक है। ऐसे में किसी भी सवार के जीवित बचने की संभावना नहीं है। एसपी लोकेश्वर सिंह का कहना है कि बुधवार की सुबह रेस्क्यू किया जाएगा।