पिथौरागढ़। जमीन खरीद फरोख्त को लेकर शिकायतकर्ता से हड़प लिये 6,50,000/- रूपये पुलिस ने वापस दिलाए।
शिकायतकर्ता मनोज पन्त निवासी जगदम्बा कालोनी बेरीनाग द्वारा पुलिस कार्यालय पिथौरागढ़ में प्रार्थना पत्र दिया गया था कि, उन्होंने मवानी दवानी निवासी किसी व्यक्ति को भूमि क्रय करने को लेकर 6,50,000/-रूपये दिये थे, परन्तु उक्त व्यक्ति द्वारा न तो भूमि दी और नही रूपये वापस कराये । पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह के आदेशानुसार, फाइनेंशियल फ्रॉड यूनिट पिथौरागढ़ द्वारा तत्काल उक्त मामलों में जांच करते हुए सम्बन्धित शिकायत पत्र प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करने हेतु थाना बेरीनाग प्रेषित की गयी । थाना बेरीनाग में प्रतिवादी के विरूद्ध धारा 420 आईपीसी के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। थाना बेरीनाग पुलिस व फाइनेंशियल फ्रॉड यूनिट पिथौरागढ़ के प्रयासों से शिकायतकर्ता को उसकी सम्पूर्ण धनराशि वापस मिल गई । अपने पैसे वापस पाकर उक्त व्यक्ति द्वारा खुशी जाहिर करते हुए पिथौरागढ पुलिस का आभार व्यक्त किया है।