पिथौरागढ़। पिथौरागढ़ में शरदोत्सव एवं विकास प्रदर्शनी का आयोजन 17 से 23 नवंबर तक होगा। 07 दिवसीय शरदोत्सव एवं विकास प्रदर्शनी 2023 का भव्य आयोजन बहुद्देशीय देवसिंह मैदान में किया जाएगा। मेले का उद्घाटन प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी करेंगे। मेले में बोराणी सैम देवता की भव्य मशाल श्री रामलीला मैदान नगरपालिका से ढोल नगाड़े, देव डांगरों व वाध्य यंत्रों के साथ निकाली जाएगी।पिथौरागढ़ नगरपालिका अध्यक्ष राजेंद्र रावत ने बताया कि वर्तमान नगरपालिका बोर्ड का अंतिम वर्ष होने के कारण मेले में स्थानीय कास्तकारों के उन्नत उपज की प्रदर्शनी लगाई जाएगी। प्रदर्शनी में प्रथम एवं द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले करने कास्तकारों को क्रमशः ₹15,000.00 , ₹11,000.00 एवं ₹9,000.00 की नगद पुरस्कार राशि प्रदान की जाएगी तथा प्रतिभाग करने वाले कास्तकारों को ₹3,000.00 की नगद पुरस्कार राशि प्रदान की जाएगी।मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले कलाकारों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से अधिक से अधिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने का अवसर दिया जाएगा तथा प्रत्येक दल को पुरस्कार स्वरूप नगद धनराशि प्रदान की जाएगी।राज्य सरकार के संस्कृति व सूचना विभाग में ‘ए’ श्रेणी में पंजीकृत दलों को प्रदेश की संस्कृति के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुति हेतु आमंत्रित किया जाएगा। भारत सरकार के गीत एवं नाट्य विभाग के माध्यम से देश के विभिन्न राज्यों के सांस्कृतिक कार्यक्रम भी लोगों के मनोरंजन हेतु प्रस्तुत किए जाएंगे। देश के मशहूर जादूगर को 07 दिनों तक कार्यक्रम प्रस्तुति हेतु आमंत्रित किया जाएगा। सुप्रसिद्ध कव्वालों के माध्यम से कव्वाली का आयोजन भी किया जाएगा। 07 दिवसीय शरदोत्सव एवं विकास प्रदर्शनी में 02 दिन के लिए देश के स्टार कलाकार भी आमंत्रित किए जाएंगे।झोड़ा चांचरी प्रतियोगिता, छलिया प्रतियोगिता एवं अन्य अनेक प्रतियोगिताएं मेले में कराई जाएंगी। झोड़ा चांचरी प्रतियोगिता में डीडीहाट भनड़ा के कलाकारों को आमंत्रित किया जाएगा। झोड़ा चांचरी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले दल को ₹25,000.00, द्वितीय स्थान ₹21,000.00 एवं तृतीय स्थान ₹15,000.00 तथा प्रतिभाग करने वाले प्रतिभाग दल को ₹11,000.00 की नगद धनराशि मेला कमेटी द्वारा प्रदान की जाएगी। झोड़ा चांचरी प्रतियोगिता में कलाकारों की संख्या न्यूनतम 50 होनी अनिवार्य होगी। दिन के कार्यक्रमों में जनपद के विभिन्न क्षेत्रों के हिलजात्रा के कार्यक्रम हेतु दलों को आमंत्रित किया जाएगा।स्कूल बच्चों की प्रतिभा को बढ़ाने हेतु बच्चों के अधिक से अधिक कार्यक्रम मेले में कराये जाएंगे। प्रतिभाग करने वाले प्रत्येक बच्चे को मंच प्रदान किया जाएगा। मंच संचालन के लिए स्कूली बच्चों को अवसर दिया जाएगा और कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले प्रत्येक बच्चे को नगद धनराशि देकर प्रोत्साहित किया जाएगा।बच्चों के मनोरंजन के लिए झूले, मौत का कुआं, ड्रैगन ट्रेन, क्रॉस झूला, रेंजर झूला, टावर झूला, जॉइंट विल, मिक्की माउस, बच्चों की ट्रेन इत्यादि उपकरण स्थापित किए जाएंगे। प्रत्येक स्कूल के बच्चे जो मेले के विभिन्न आयोजनों में प्रतिभाग करेंगे और संबंधित शिक्षकों को मनोरंजन से संबंधित उपकरणों का आनन्द लेने के लिए निःशुल्क पास जारी किए जाएंगे।