पिथौरागढ़। थल- मुनस्यारी मोटर मार्ग में एक अल्टो कार गहरी खाई में गिर गई। इस दुर्घटना में कार सवार व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना का पता रविवार की सुबह चला। मिली जानकारी के अनुसार मुनस्यारी के बरनियां गांव निवासी मंगल सिंह नितवाल उम्र लगभग 47 वर्ष शनिवार की शाम को मुनस्यारी से थल की ओर निकले थे। बेटुलीधार के समीप कार लगभग 300 मीटर गहरी खाई में गिर गई। मंगल सिंह के थल नहीं पहुंचने और फोन स्विच आफ आने पर परिजनों ने पूछताछ की तो कोई पता नहीं चल सका। इसके बाद रात में ही परिजन नाचनी पहुंचे। सीसीटीवी में जब कार नहीं दिखाई दी तो अनहोनी की आशंका को देखते हुए जंगल में ढूंढ़खोज की गई, लेकिन अंधेरा होने के कारण कोई जानकारी नहीं मिल सकी। रविवार की सुबह थानाध्यक्ष बीसी मासीवाल के नेतृत्व में पुलिस और परिजनों ने खाई की ओर ढूंढखोज की तो बेटुलीधार के समीप कार गहरी खाई में गिरी मिली। मंगल सिंह का शव एक पेड़ पर अटका मिला। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। मंगल सिंह लोक निर्माण विभाग में मेट के पद पर तैनात था। इस हादसे के बाद मृतक की पत्नी और आठ साल की बेटी का रो-रोकर बुरा हाल है।