पिथौरागढ़। धनतेरस पर्व पर पिथौरागढ़ जिले भर में लगभग 15 करोड़ का कारोबार हुआ। लोगों ने इलेक्ट्रानिक्स, फर्नीचर, वाहन, स्वर्ण आभूषण और बर्तनों की खूब खरीदारी की। पिथौरागढ़ नगर के साथ ही डीडीहाट, धारचूला, बेरीनाग, गंगोलीहाट सहित अन्य कस्बाई बाजारों में भी खूब चहल पहल रही। इस बार दीपावली पर्व पर ग्राहकों को लुभाने के लिए कारोबारियों की ओर से आकर्षक स्कीम भी रखी गई थी। वाहन से लेकर इलेक्ट्रानिक्स की खरीद पर निश्चित उपहार भी खरीदारों को दिए गए। लोगों ने स्मार्ट टीवी, लैपटॉप, मोबाइल फोन, वाशिंग मशीन, फ्रिज आदि उपकरणों की खरीदारी की। घरों को सजाने के लिए बिजली की लड़ियां और फैंसी लाइट की भी खूब बिक्री हुई। जिले भर में लगभग 300 वाहनों की बिक्री हुई है। इनमें स्कूटी वाहन सबसे अधिक बिके। पिथौरागढ़ जिले भर में इलेक्ट्रॉनिक्स का 2.50 करोड़, फर्नीचर 1.50 करोड़, बर्तन और पूजा सामग्री 2.50 करोड़, आतिशबाजी सहित अन्य सामग्री की एक करोड़ और वाहनों का लगभग 5.50 करोड़ का कारोबार होने का अनुमान है। इसके अलावा कपड़ों की भी लोगों ने खरीदारी की। देर शाम तक बाजार में भीड़भाड़ रही।