दिल्ली/देहरादून। शुक्रवार को बारिश के बाद दिल्ली का प्रदूषण कम हो गया है। 24 घंटे के भीतर दिल्ली के एयर क्वालिटी इंडेक्स में 158 अंकों की कमी दर्ज की गई है। प्रदूषण में कमी आने से लोगों में बड़ी राहत की सांस ली है। उत्तराखंड के विभिन्न हिस्सों में हल्की बारिश और ऊंची चोटियों में हिमपात से ठिठुरन बढ़ गई है। दक्षिणी राज्यों में 11 नवंबर तक भारी बारिश जारी रहने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में अगले सप्ताह तक आसमान साफ और हल्का कोहरा रहने की संभावना है।