पिथौरागढ़। 15 नवंबर को भैया दूज के दिन इस बार भी जमराडी गांव के लोग भगवती मैया की पूजा अर्चना करेंगे। इस अवसर पर भगवती माता का डोला उठेगा।
पूर्व सूबेदार मेजर रमेश सिंह महर ने बताया कि इस बार तोलानी मोस्टा बाबा मंदिर से भगवती मैया का डोला उठेगा और पूरे गांव की परिक्रमा की जाएगी। श्री महर ने बताया कि पूजा अर्चना के लिए तैयारियां पूरी कर दी गई हैं। उन्होंने सभी भक्त जनों को भैया दूज के दिन भगवती मैया के दर्शन और प्रसाद ग्रहण करने की अपील की गई है।