पिथौरागढ़। एक युवक किराए पर कैमरा लेकर फरार हो गया। शिकायत पर पुलिस और एसओजी टीम ने कैमरा बरामद कर महिला व्यापारी को सौंपा। 9 नवंबर को दीप्ती बिष्ट द्वारा कोतवाली पिथौरागढ़ में प्रार्थना पत्र दिया कि उन्होंने किसी युवक को किराये में कैमरा दिया था जो कैमरा लेकर वापस ही नहीं आया है। कोतवाली पिथौरागढ़ पुलिस व एसओजी टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए युवक के मोबाइल नम्बर से सर्विलांस के जरिये लोकेशन प्राप्त कर उसके पास पहुंची। जिससे कैमरा लेकर दीप्ति को वापस किया गया। शिकायतकर्ता महिला ने पुलिस व एसओजी टीम का धन्यवाद प्रकट किया है।