पिथौरागढ़।गंगोलीहाट पुलिस ने वाहन में अवैध शराब सहित एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। शराब परिवहन में प्रयुक्त अल्टो कार भी की सीज यातायात नियमों का उल्लंघन करने व मिशन मर्यादा के तहत कुल 169 लोगों के विरूद्ध की गयी।

एसपी लोकेश्वर सिंह के निर्देशानुसार त्योहारी सीजन के दृष्टिगत शराब अवैध शराब तस्करी पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से जिले भर में अभियान चलाया जा रहा है। रणकोट बैण्ड से करीब 30 मीटर आगे कोठेरा की तरफ एक अल्टो कार में 02 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब व 01 पेटी बीयर बरामद हुई। शराब के साथ पकड़े गए हरीश चन्द्र को गिरफ्तार कर उसके विरूद्ध थाना गंगोलीहाट में धारा 60/72 आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। शराब परिवहन में प्रयुक्त अल्टो कार को भी सीज किया गया।

इसके अतिरिक्त जनपद पुलिस द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले व मिशन मर्यादा के तहत कुल 169 लोगों के विरूद्ध चालान की कार्यवाही की गयी।